कोतवाली में पालिकाध्यक्ष समेत सभासद और विभिन्न संगठन के लोग बैठे धरने पर, लगाएपुलिस मुर्दाबाद के नारेमामला- धमकी की शिकायत की रिसीविंग न मिलने पर पुलिस कर्मियों ने की सभासदों से अभद्रता ,वार्ता के बीच कोतवाली में पुलिस कर्मी की बिगड़ी तबीयत, अफरातफरी का माहौल बना, अस्पताल में भर्ती, उपचार के बाद दी छुट्टी

नैनीताल। आवागढ़ क्षेत्र के सभासद के परिजन को धमकी मिलने पर कुछ सभासद शिकायत पत्र लेकर बृहस्पतिवार को मल्लीताल कोतवाली पहुंचे। जहां पर शिकायती पत्र को रिसीविंग कराने की मांग को लेकर वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने सभासदों से अभद्रता कर दी। सभासदों ने अभद्रव्यवहार करने वाले पुलिस कर्मियों को हटाने की मांग को लेकर आज शुक्रवार को पालिका अध्यक्ष समेत



सभासदों सफाई कर्मचारियों ने कोतवाली में धरना प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ खूब जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। इसी बीच कोतवाली में सीओ सिटी प्रमोद साह पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने सीओ से वार्ता की जिस पर सीओ प्रमोद साह ने समझाया और जांच करने की बात कही तो सभासदों का पारा गर्म हो गया। काफी बहस होने के बाद कोई मामला नहीं सुलझा तो इसी बीच अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मी कि कोतवाली में अचानक तबीयत खराब हो गई । पुलिस कर्मी की तबीयत बिगड़ने पर अफरातफरी का माहौल हो गया। बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मी को दौरे की शिकायत है। उसकी दवाइयां भी चल रही है । आनन फानन में घर से दवाई लाई गई लेकिन उसके बाद उसे पुलिसकर्मियों द्वारा तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार हुआ और लगभग 3 घंटे तक अस्पताल में भर्ती रहे बाद में उन्हें छुट्टी देकर घर भेज दिया गया।
सभासदों का कहना है कि पुलिसकर्मी की तबीयत बिगड़ने से वह 29 जुलाई को फिर से कोतवाली पहुंचेंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे।
धरने में पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल, सभासद पूरन सिंह बिष्ट, मनोज साह जगाती, राकेश पवार, रमेश प्रसाद, गजाला कमाल, भगवत रावत, सुरेंद्र कुमार, जितेंद्र पांडे जीनू, मुकेश जोशी मंटू, सपना बिष्ट, अंकित चंद्रा के अलावा देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के महासचिव सोनू सहदेव,
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवत प्रसाद, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, त्रिभुवन फर्त्याल, दया किशन पोखरिया,संजय कुमार, कुंदन सिंह बिष्ट, आशीष बजाज, अरविंद पडियार,मनोज जोशी, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, एडवोकेट गोविंद आर्या, रोहित भाटिया, अतुल पाल आदि विभिन्न संगठनों के लोग कोतवाली में डटे रहे।
……..
बॉक्स

नैनीताल। नगर पालिका परिषद के सभासदों के आपसी विवाद का प्रकरण थाना मल्लीताल में आया है और उस प्रार्थना पत्र पर अभियोग पंजीकृत कर करवाई की जा रही है। दूसरा पक्ष सभासदों पुलिस कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार का है उस पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है
प्रमोद साह
सीओ सिटी
नैनीताल