तल्लीताल बाजार वार्ड 15 अंतिम वार्ड में हुई विशेष सफाई अभियान,पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल व सभासद गीता उप्रेती के नेतृत्व में चलाया विशेष स्वच्छता सफाई अभियान,

नैनीताल। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण /जिला प्रशासन नैनीताल एवं नगर पालिका परिषद नैनीताल के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिन 15 वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया । जिसके तहत अंतिम वार्ड 15 तल्लीताल बाजार में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
सफाई अभियान का नेतृत्व नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल एवं वार्ड सभासद गीता उप्रेती द्वारा किया गया। इस अभियान में नगर पालिका कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन एवं वार्ड वासियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान तल्लीताल बाजार,
मुख्य सड़कों, गलियों एवं सार्वजनिक स्थानों की सफाई और नालियों में भरा मलबा निकाला। इसके अलावा जल निकासी व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण,




झाड़ियों की कटाई, कूड़ा उठान एवं सुरक्षित निष्पादन करने के लिए
नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
सफाई अभियान में
मुख्य सफाई निरीक्षक सुनीत कुमार,सेनेटरी इंस्पेक्टर
कमल सिंह चौहान, उप राजस्व निरीक्षक विनोद आदि उपस्थित थे। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल व सभासद गीता उप्रेती ने कहा कि स्वच्छ, सुंदर और स्वास्थ्यवर्धक नैनीताल का निर्माण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। स्वच्छता केवल अभियान नहीं, यह एक जन आंदोलन है जिसमें सभी नागरिकों की भागीदारी आवश्यक है। मुख्य सफाई निरीक्षक सुनीत कुमार एवं सेनेटरी इंस्पेक्टर कमल सिंह चौहान ने नागरिकों से अपील की कि वे घर का कचरा केवल निर्धारित डस्टबिन या पालिका के कूड़ा संग्रहण वाहनों में ही डालें। उन्होंने यह भी चेताया कि सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों पर पालिका द्वारा सख्त जुर्माना एवं चालानी कार्रवाई की जाएगी।
यह विशेष स्वच्छता अभियान न केवल नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक ठोस प्रयास है, बल्कि नागरिकों में “स्वच्छता एक संस्कार है” – इस मूल भावना को जागृत करने की प्रेरणादायक पहल भी है।