21 October 2025

पत्रकारिता विभाग की छात्रा सूचना अधिकारी पद पर चयनितपत्रकारिता की टॉपर रहीं रूचि,सार्क यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में किया देश का प्रतिनिधित्व, नेट परीक्षा भी की उत्तीर्ण

0

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की छात्रा रुचि जोशी संघ लोक सेवा आयोग में ऑल इंडिया रैंक 12 हासिल कर सूचना अधिकारी पद के लिए चयनित हुई हैं।
मूल रूप से अल्मोड़ा जिला निवासी रुचि जोशी केंद्र सरकार में एक राजपत्रित अधिकारी के रूप में सेवा देंगी।
रुचि ने कुमाऊँ विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र और पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की।
रूचि की सफलता पर पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष प्रो. गिरीश रंजन तिवारी, डॉ. पूनम बिष्ट ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।


रूचि जोशी पत्रकारिता विषय में नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुकी हैं।
वह एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा की उपाध्यक्ष रही हैं। उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड में एनसीसी कैडेट के रूप में प्रतिभाग किया और और श्रीलंका में आयोजित सार्क यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में
भारत का प्रतिनिधित्व
किया है।
रुचि ने केंद्र सरकार के युवा कार्य और खेल मंत्रालय तथा कृषि मंत्रालय में मीडिया प्रबंधक के रूप में भी कार्य किया है। उन्होंने खेलो इंडिया, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और फिट इंडिया मूवमेंट जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार में योगदान दिया है। वे आकाशवाणी में उद्घोषिका भी रह चुकी हैं। एक मध्यम परिवार की
रुचि के पिता भुवन चंद्र जोशी, शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं, और माता एक गृहिणी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!