डा. हरीश बिष्ट का हुआ स्वागत

ज्योलीकोट। नैनीताल नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट का गृह क्षेत्र पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया, समर्थकों की फौज और बैंड बाजे के साथ पहुंचे डॉ बिष्ट का भूमियाधार,गेठिया पड़ाव, तल्ला गेठिया,वीरभट्टी, ज्योलीकोट,भल्यूटी,नलेना,में बड़ी संख्या में लोगों ने स्वागत करते फूलमालाओं से लाद दिया। श्री बिष्ट के साथ ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुखों का भी स्वागत किया गया। श्री बिष्ट ने सभी का आभार व्यक्त करते जनता और जनप्रतिनिधियों को विश्वास दिलाया कि विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी और समस्याओं का समाधान किया जायेगा। इस दौरान पूर्व प्रधान दान सिंह जीना, जीवन बरगली,ग्राम प्रधान नवल आर्य, हरगोविंद रावत, चंद्रशेखर भट्ट,बीना जीना, बी डी सी बंटी गोस्वामी, प्रेमा जीना, कैलाश जोशी,दीपक साह, मनोज बरगली, मुन्ना जोशी, गोविंद बर्गली, इंद्र नेगी, प्रकाश आर्य,त्रिलोक सिंह और बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।