18 अगस्त को निकलेगा जिला पंचायत अध्यक्ष का नतीजा, वोटों की हुई तड़के सुबह 3 बजे गिनती

नैनीताल-जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर आई है कि- 15 अगस्त के तड़के तीन बजे हुई वोटों की गिनती,
- कड़ी सुरक्षा और कई कैमरों से हुई वीडियोग्राफी के बीच हुई वोटों की गिनती
- 22 जिला पंचायत सदस्यों द्वारा किए गए वोटों की हुई गिनती
- राज्य निर्वाचन आयोग से मिले निर्देशों के मुताबिक जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया वोटों की गिनती का फैसला
- निर्वाचन नियमावली में री-पोलिंग के नियम ना होने के चलते हुई काउंटिंग
- नियमों के मुताबिक केवल बूथ कैप्चरिंग, तकनीकी खामी या वोटों से बंद बैलेट बॉक्स को हुए नुकसान की स्थिति में ही की जा सकती है री-पोलिंग
- वोटों की गिनती कर निर्वाचन आयोग ने लिफाफे में बंद किया चुनाव नतीजा
- 18 अगस्त को सुनवाई के दौरान निर्वाचन आयोग HC में पेश करेगा बंद लिफाफा
- हाईकोर्ट के निर्णय के अधीन रहेगा जीत-हार का अंतिम निर्णय
- गुरुवार को पोलिंग बूथ के बाहर हुए विवाद के बाद कांग्रेस ने लगाई थी HC में याचिका
- सूत्रों के मुताबिक जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी की #दीपा #दर्मवाल को मिली है जीत
- एक वोट एक अंतर से तय हुई है दीपा की जीत
- #बीजेपी जिला पंचायत #उपाध्यक्ष #प्रत्याशी #बहादुर #नगदली और #कांग्रेस की #देवकी #बिष्ट को बराबर वोट मिलने के बाद हुई लॉटरी
- लॉटरी सिस्टम से हुई #देवकी #बिष्ट जीत
- इस प्रक्रिया के खिलाफ फिर HC का दरवाजा खटखाएगी कांग्रेस,
इधर आज सुबह जिलाधिकारी ने भी संबंध में प्रेस वार्ता की है।