समाजसेवी संध्या शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस मनाया मरीजों के साथ, बांटी मिठाई

नैनीताल। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर समाजसेवी संध्या शर्मा बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंची और मरीजों को मिठाई वितरित की। इस दौरान संध्या शर्मा ने मरीजों और उनके तीमारदारों से कुशलक्षेम पूछी। संध्या ने सभी मरीजों के पास पहुंचकर उनकी परेशानी को जाना और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। संध्या शर्मा ने मरीजों के तीमारदारों से बोला कि खाने की कोई समस्या होगी तो उन्हें फोन कर बता दें और खाना अस्पताल में ही पहुंच जाएगा। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों के अलावा स्टाफ स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी साथ ही मिठाई भी वितरित की ।

