पाइन क्रेस्ट एलिमेंट्री स्कूल के बच्चों ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, स्कूल में हुए विभिन्न कार्यक्रम

नैनीताल। अयारपाटा स्थित पाइन क्रेस्ट एलिमेंट्री स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने झंडा रोहण किया। इसके बाद बच्चों द्वारा कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। बच्चों ने देशभक्ति गीत गाकर दर्शकों का मनमोह लिया। इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर याद किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधन की ओर से मिष्ठान वितरण किया गया।



