नंदा देवी मेले में दुकानों के आवंटन में तय धनराशि से ऊपर लेने पर ठेकेदार का करेंगी महिला मोर्चा विरोध, महंगी दुकान होंगी तो कैसे मिलेगा सस्ता सामान👉🏻 रमा भट्ट

नैनीताल। भाजपा महिला मोर्चा की मंडल मंत्री रमा भट्ट ने नंदा देवी महोत्सव में लगने वाली दुकानों को आवंटित ठेकेदार द्वारा तैय राशि से अधिक राशि की वसूली करने की निंदा की है । उन्होंने कहा नगर की जनता को साल भर इस मेले का इंतजार रहता है नगर की जनता साल भर के इंतजार के बाद इस मेले से खरीददारी करती है की मेले में उन्हें सस्ता माल मिले लेकिन पिछले कुछ वर्षों से ठेकेदार द्वारा मनमानी वसूली करने से जनता पर भार पड़ रहा है जिससे वह खरीदारी नहीं कर पा रही उन्होंने कहा इस संदर्भ में वह जिला अधिकारी और पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन देगी ताकि जिससे जनता को राहत मिल सके उन्होंने कहा यदि इसके लिए आंदोलन करना पड़े तो वह करेंगे