लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल में ग्रैंड पेरेंट डे पर हुए विभिन्न कार्यक्रम, नन्हे मुन्ने बच्चों ने दादा दादी पर किये विशेष कार्यक्रम


नैनीताल । लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल में ग्रैंड पेरेंट डे (Grand Parents Day) धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अलोक साह एवं गीता साह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों के द्वारा उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति पर आधारित बैंड परफोर्मेंस किया गया। जिसमें विभिन्न लोक सांस्कृतिक गीत गाए गए। इस दौरान प्री प्राइमरी के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा दादा दादी को समर्पित कार्यक्रम किए गए। जिसमें डांस और भाषण प्रतियोगिता प्रमुख थी।




दादा दादी के लिए विभिन्न खेलो का भी आयोजन किया गया। अंत मे विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य भुवन चंद्र त्रिपाठी, उप प्रधानाचार्या कविता सनवाल, शिक्षक गण तथा सभी कर्मचारी मौजूद थे।