नैनीताल की सामाजिक कार्यकर्ता संध्या शर्मा ने शहर की सड़कों को दुरुस्त करने की उठाई आवाज,लोनिवि के अधिकारियों को दिया ज्ञापन

नैनीताल। शहर की सड़कों पर बढ़ते गड्ढे और टूटी-फूटी सड़कों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता संध्या शर्मा ने एक बार फिर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर जल्द मरम्मत कार्य किए जाने की मांग की है।
सामाजिक कार्यकर्ता संध्या शर्मा का कहना है कि सड़कें समय पर नहीं सुधरीं तो स्थानीय नागरिकों, खासकर बुजुर्गों और पर्यटकों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है। संध्या शर्मा ने लोनि विभाग से शहर के सभी मार्गों से गडडोंऔर सड़कों का कार्य तेजी से करने की मांग की है। बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता संध्या शर्मा हमेशा से जनहित में सक्रिय रहती हैं और प्रशासन के माध्यम से लोगों के कार्य कराती हैं।