नैनी झील में मछलियों के साथ-साथ अब दिखने लगे कछुए, नगर की फोटोग्राफर रतना साह ने किए अपने कमरे में कैद

नैनीताल। नैनी झील में मछलियां तो बहुत संख्या में दिखाई देती है वही आजकल नैनी झील के अंदर पांच कछुऐं झील में मस्ती करते हुए देखे गए। कछुओं की मस्ती नगर की शोकिया फोटोग्राफर रतना साह ने अपने कैमरे में एक साथ पांच कछुओं को अलग अलग स्थानों से कैद किया है।
रतन साह ने बताया कि नैनीताल की झील में अद्भुत नजारा देखने को मिलते ही एक साथ पांच कछुऐं दिखें तो उनकी आंखें फोटो खिंचने के लिए आतुर हो गई और उन्होंने पांचों कछुओं की तस्वीर खींच ली।रतना साह ने कहा कि फोटोग्राफर के लिए यह पल उनके लिए यादगार बन गया है।