दुखद समाचार, वन विभाग से सेवानिवृत हरीश पंत का निधन,

नैनीताल। वन विभाग से सेवानिवृत हुए सूखाताल निवासी हरीश चंद्र पंत का ब्रेन हेमरेज के चलते आज सुबह तड़के सुशीला तिवारी में निथन हो गया।
जानकारी के अनुसार हरीश पंत नैनीताल में विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े थे। सूखताल रामलीला मैं और रामसेवक सभा
भी काफी वर्षों से जुड़े थे ।