“दमा दम मस्त कलंदर…… “की प्रस्तुति पर झूमे दर्शक,लाॅगव्यू पब्लिक स्कूल का 25 वां वार्षिकोत्सव की रही धूम,उत्तराखंड और विद्यालय के 25 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न झांकियों से दिया संदेश,नन्हें मुन्ने बच्चों ने दिया जंगल बुक की प्रस्तुति से पर्यावरण संरक्षण का संदेश



नैनीताल। लाॅगव्यू पब्लिक स्कूल का 25 वां वार्षिकोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने बेहतरीन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 दिवान सिंह रावत ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके बाद विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न रंगा रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर कई सामाजिक संदेश दिये गये। विद्यालय के छात्रों ने “दमादम मस्त कलंदर…..” की प्रस्तुति देकर खूब वाह वाही लूटी,इसके बाद छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा जंगल बुक कार्यक्रम की बेहतरीन प्रस्तुतीकरण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। उत्तराखण्ड तथा विद्यालय के पच्चीस वर्ष पूरे होने पर छात्रों द्वारा उत्तराखण्ड से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रमों का प्रदर्शन कर झांकियों के माध्यम से संदेश दिया गया। इसमें सबसे पहले विद्यालय के बैंड द्वारा उत्तराखण्ड के लोक गीतों को गाया गया, तत्पश्चात उत्तराखण्ड के लोक नृत्य, उत्तराखण्ड का इतिहास, उत्तराखण्ड की सुप्रसिद्ध लोक कथा राजुला मालुशाही का नाट्य मंचन और प्रसिद्ध पंच केदारों से सम्बन्धित नृत्य की प्रस्तुति देकर अंत तक दर्शकों को बैठने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का समापन बालीवुड डांस के साथ किया गया। इस अवसर पर आल राउन्डर अवार्ड, मोस्ट पापुलर अवार्ड, मोस्ट रेगुलर अवार्ड के अलावा विभिन्न हाउसों को मुख्य अतिथियों द्वारा ट्राफी प्रदान कर मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 दीवान सिंह रावत ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चों को पढा़ई के साथ साथ रचनात्मक कार्यों में बढ चढ़ प्रतिभाग करना चाहिए।
उन्होंने विद्यार्थी जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों से भारतीय तथा उत्तराखण्ड की संस्कृति का सम्मान करने के लिए आग्रह किया।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य भुवन त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशक सुनीता त्रिपाठी, विद्यालय की उपप्रधानाचार्या कविता सनवाल, सनवाल स्कूल के प्रबंधक गौरव सनवाल, वृदांवन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या राखी साह, निदेशक आलोक साह, द होली एकेडमी की प्रधानाचार्या मधु विग, निदेशक वीके विग, सेंटजांस स्कूल की प्रधानाचार्या विनीता रावत आदि स्कूलों के प्रधानाचार्य
अतिथिगण, अध्यापकगण, अभिभावकगण तथा समस्त विद्यालय कर्मचारी मौजूद रहे। संचालन मास्टर रेयान आलम खान तथा शौर्य जगाती ने किया।