नैनीताल के बिरला विद्या मंदिर को ‘स्कूल ऑफ द ईयर’ का खिताब और मिली राष्ट्रीय रैंक,

नैनीताल। नैनीताल स्थित प्रतिष्ठित बालकों के आवासीय विद्यालय, बिरला विद्या मंदिर ने एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग में दो प्रमुख सम्मान प्राप्त करके राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है। इस विद्यालय को ‘स्कूल ऑफ द ईयर 2024-25’ का खिताब दिया गया है और 2025-26 के लिए बालकों के आवासीय विद्यालय श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर और उत्तराखंड में भी दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
कई दशकों से, बिरला विद्या मंदिर, नैनीताल ने शैक्षणिक उत्कृष्टता, अनुशासन और चरित्र निर्माण की गौरवशाली परंपरा को कायम रखा है। ये नई उपलब्धियाँ, शैक्षणिक, खेलकूद, संस्कृति और नैतिक मूल्यों के बीच संतुलन बनाने वाली सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने के विद्यालय के निरंतर प्रयासों को दर्शाती हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने इस उल्लेखनीय उपलब्धि का श्रेय प्रबंधन के मार्गदर्शन, शिक्षकों के समर्पण, छात्रों के उत्साह और अभिभावकों के निरंतर सहयोग को दिया।
उन्होंने आगे कहा, “ये उपलब्धियां हमें और भी अधिक दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। बिरला विद्या मंदिर शैक्षणिक उत्कृष्टता और प्रत्येक छात्र के सर्वांगीण विकास पर अपना ध्यान केंद्रित करता रहेगा।”
एजुकेशन वर्ल्ड से प्राप्त ये दो सम्मान स्कूल की यात्रा में एक और मील का पत्थर हैं तथा भारत के सर्वश्रेष्ठ बालकों के बोर्डिंग स्कूलों में से एक के रूप में बिरला विद्या मंदिर, नैनीताल की विरासत की पुष्टि करते हैं।