नैनीताल की मालरोड में अवैध चल रही किराए पर साइकिलों को कौन हटाएगा?छोटे बच्चों को दी जा रही है साइकिलें, हो रही है सड़क किनारे सरकारी जमीन पर पार्क, पालिका भी खामोश, कभी भी हो सकती है दुर्घटना

नैनीताल। मालरोड में अवैध रूप से साइकिल किरायों पर देने का धंधा खूब फल फूल रहा है, साथ ही सड़क किनारे अवैध रूप से पार्क कर अतिक्रमण किया हुआ है। लेकिन यहां से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी और पालिका के अधिकारी माल रोड से गुजरते हैं उनकी आंखों में धूल झोंक कर सरकारी जमीन पर यह धंधा खूब फल फूल रहा है। एक तो लोअर माल रोड का कार्य चल रहा है और अपर माल रोड में दोनों तरफ से वाहनों का आगमन चल रहा है ऐसे में बीच में पर्यटक साइकिलें दौड़ा रहे हैं कहीं साइकिल की मौज मस्ती उनको भारी न पड़ जाए। कोई भी दुर्घटना हो सकती है। लोअर मालरोड़ बंद होने पर अपर मालरोड की सड़क संकरी होने के बावजूद पैदल चलने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, वहीं लोग सड़क किनारे टैक्सी बाईक और प्राइवेट दो पहिया वाहन खड़ा कर यातायात को भी बाधित करने में तुले हुए हैं। क्षेत्र के लोगों ने पुलिस प्रशासन से अवैध रूप सड़क किनारे पार्क हो रही बाइकों के खिलाफ चलानी कार्रवाई कर सड़क किनारे से बाइकों को हटाने की मांग की है। जिससे यातायात बाधित न हो और दुर्घटना से भी बचा जा सके।