कुमाऊं विश्वविधालय की शोध छात्रा डॉ रिया गुप्ता का यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन एन अर्बोर यू एस ए में पोस्ट डॉक्टोरल के लिए हुआ चयन

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविधालय के वनस्पति विज्ञान विभाग की शोध छात्रा डॉ रिया गुप्ता का यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन एन अर्बोर यू एस ए में पोस्ट डॉक्टोरल के लिए चयन हुआ है । डॉ रिया गुप्ता ने अपना शोध प्रोपेगेशन ऑफ मेडिशनल प्लांट एंड देयर परफॉर्मेंस इन फील्ड कंडीशंस इन नैनीताल कुमाऊं हिमालय विषय पर वनस्पति वो ज्ञान विभाग की प्रोफेसर नीलू लोध याल के निर्देशन में पूर्ण की । डॉ रिया मॉलिक्युलर मैकेनिज्म आफ सिंथेटिक एंड प्लांट डेरिवेड नैनोस्केल वेजिकल्स मीडियटेड टिशू रिपेयर एंड सिग्नलिंग विषय पर शोध करेंगी । डॉ रिया की सफलता पर विभागाध्यक्ष प्रो ललित तिवारी ,प्रो सुषमा टम्टा , सहित कूटा अध्यक्ष , महासचिव डॉ विजय कुमार ,डॉ संतोष कुमार ,प्रो अनिल बिष्ट , प्रो दीपिका गोस्वामी ,डॉ उमंग ,डॉ पैनी ,डॉ दीपिका पंत ,डॉ रितेश साह ने बधाई एवं शुभ कामनाएं दी है ।






