सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर नैनीताल में होगी ‘रन फॉर यूनिटी’ (एकता दौड़)

नैनीताल। भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई जिसमें लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती 31अक्तूबर को पूरे देश में ‘रन फॉर यूनिटी’ (एकता दौड़) आयोजित हो रही है। दौड़ का उद्देश्य एकता का संदेश फैलाना है। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पूरे देश में मैराथन दौड़ और विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इसी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती की तैयारियों पर बैठक नैनीताल क्लब में आहूत की।

बैठक में यह तय हुआ कि सरदार बल्लभभाई पटेल के जयंती पर आयोजित मैराथन को मल्लीताल फ्लैट्स DSA में सुबह 7 बजे आयोजित किया जाएगा । बैठक में मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की,जिला उपाध्यक्ष दया किशन पोखरिया, पूर्व जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा जीवंती भट्ट , मंडी समिति के सलाहकार मनोज जोशी, मंडल महामंत्री हरीश राणा, मंडल उपाध्यक्ष निखिल बिष्ट , सभासद मनोज जगाती , कोषाध्यक्ष मनोज पंत, उपाध्यक्ष ज्योति ढौंढियाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष कविता गंगोला , नगर मंत्री विकास जोशी, युवराज करायत आदि मौजूद रहे।






