ग्रामीणों ने डामरीकरण की गुणवत्ता खराब होने पर कार्य को मौके पर रुकवाया, ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों को सुनाई खरी खोटी,

नैनीताल। लवाड डोबा ओखलकांडा में इन दिनों डामरीकरण का कार्य तेजी पर चल रहा है। डामर की खराब क्वालिटी के चलते ग्रामीणों ने काम रूकवा दिया। काम रूकते ही विभागीय अधिकारी और ठेकेदार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों ने लोनिवि के जी और जेई व ठेकेदार को खरी-खोटी सुनाई।जिस पर विभागीय अधिकारियों ने
गलती को स्वीकारा और ग्रामीणों ने लिखित में क्वालिटी सही करने एवम दो साल तक कही पर भी डामरीकरण की खराब ना होने की गारंटी लेने के बाद ही क्षेत्र के ग्रामीण मान गए। इस दौरान ग्राम प्रधान मीना देवी, बीडीसी सदस्य आदेश आर्या, सरपंच जीवन मटियाली,प्रकाश मटियारी,पूरन रूशाली, त्रिलोक आर्या आदि ग्रामीण मौजूद रहे।








