नैनीताल। अयारपाटा वार्ड के सभासद मनोज साह जगाती ने अयारपाटा क्षेत्र में पानी की लगातार समस्या के चलते और जल संस्थान विभाग द्वारा अनदेखी के खिलाफ आज सोमवार को जल संस्थान के दफ्तर के दरवाजे के समीप एक घंटा धरना दिया। जगाती ने कहा कि जलस्थान विभाग बिल देना नहीं भूलता पर पानी देना भूल जाता है।