आशीर्वाद वूमेंस क्लब ने प्राइमरी विद्यालय एंव आगनबाड़ी केंद्र के नन्हें मुन्ने बच्चों के साथ मनाया नैनीताल का जन्म दिन

नैनीताल। नैनीताल के जन्म दिवस पर आज मंगलवार को आशीर्वाद वूमेंस क्लब ने मल्लीताल स्थित प्राइमरी विद्यालय एंव आगनबाड़ी केंद्र में नन्हें मुन्ने बच्चों के बीच केक काटकर धूमधाम के साथ मनाया। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने जब केक खाया उनके चेहरे पर मुस्कान भर गई ।







आशीर्वाद वूमेंस क्लब की सुश्री रेखा त्रिवेदी ने बच्चों को बच्चों की अल्फाबेट बुद्धि को देखकर उन्हें बहुत सरल भाषा में नैनीताल के जन्मदिन के बारे में जानकारी साझा की गई। साथ ही नैनीताल के जन्म दिवस पर लिखने के लिए भी कहा गया। जो बच्चों ने जानकारी ली उसको बखूबी से लिख दिया। इस मौके पर बच्चों को केक और कोल्ड ड्रिंक वितरित की गई।
बता दें आज के दिन ही 18 नवंबर 1841 को नैनीताल की खोज एक अंग्रेज व्यापारी पी बैरन द्वारा की गई थी।
आज का दिन नैनीताल के स्थापना दिवस का है। इस मौके पर क्लब की रेखा कंसल, शोभा गुप्ता, सुश्री रेखा त्रिवेदी, मोनिका शाह, निधि कंसल,
वर्षा, अंजली श्रीवास्तव, मानसी गर्ग, नीलू एल्हेंस, गीता साह आदि उपस्थित रहे।
……
सुरेश कांडपाल






