नैनीताल के जन्म दिन पर काटा केक, बोले हैप्पी बर्थडे नैनीताल, हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई के धर्म गुरुओं ने की शांति और सौहार्द बनाएं रखने की प्रार्थना, समाजसेवी मारुति नंदन साह ने बाबा नींव करौरी महाराज के प्रसाद के स्वरूप बांटे कंबल, शहर के लोगों को किया सम्मानित

नैनीताल।मल्लीताल स्थित डीएसए मैदान स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में नैनीताल का 184 वां जन्मदिन बडे़ धूमधाम के साथ मनाया। इस दौरान समाज सेवी मारुति नंदन साह के साथ अन्य गणमान्य अतिथियों ने मिलकर केक काटा तो उपस्थित लोग बोले हैप्पी बर्थडे नैनीताल की गूँज से सभी लोग झूम उठे।







जन्म दिन के कार्यक्रम की शुरुआत चारों धर्म के धर्म गुरुओं द्वारा प्रार्थना कर किया गया। इसमें हिंदू धर्म से आचार्य कैलाश चंद्र सुयाल, पंजाबी ग्रंथ से मुख्य ग्रंथी किशन सिंह, मुस्लिम धर्म से अंजुमन इस्लामिया के मोहम्मद जूएब और ईसाई धर्म से जे औ पीटर द्वारा अपने-अपने धर्म का मंत्रौचारण किया गया। सभी ने शांति और सौहार्द बनाए रखने की दुआ करी। इसके बाद आचार्य कैलाश चंद्र सुयाल द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर हवन किया गया। जिसमें यजमानों द्वारा पूजा अर्चना की गई।




समाजसेवी और व्यापार मंडल तल्लीताल के अध्यक्ष मारुति नंदन साह व उनकी पत्नी ईशा साह ने संयुक्त रूप से अतिथियों के साथ सरकारी स्कूलों के लगभग 300 छात्र-छात्राओं को समाज सेवी मारुति नंदन साह ने बाबा नींव करौरी महाराज के प्रसाद स्वरुप कंबल बांटे और खाने की सामग्री वितरण की गई। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। इसके बाद सभी अतिथियों ने केक काटा और नैनीताल के जन्म दिन को यादगार बनाया। इस दौरान एक दूसरे को केक खिलाकर नैनीताल जन्म दिन की बधाई दी।




शेरवुड कॉलेज, होटल नैनी रिट्रीट, एचडीएफसी बैंक, शेरवानी हिल टॉप होटल, नैनीताल बैंक, स्टेट बैंक, सनवाल स्कूल सहित अन्य संस्थाओं द्वारा केक भेजकर कटवाए गए और स्कूली छात्राओं और अतिथियोंको केक खिलाकर इस दिन को यादगार बनाया।इस दौरान मुकेश कुमार की आवाज के गानों से नैनीताल शहर झूम उठा।
मालूम हो कि लगभग 15 वर्षों से समाजसेवी मारुति नंदन साह नैनीताल के जन्मदिन के आयोजन को करते आ रहे हैं। अगले वर्ष जन्मदिन को और भव्य मनाया जाएगा। इस मौके पर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष डीएन भट्ट, आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा, राम मोंटेसरी स्कूल की प्रधानाचार्या नीलू एल्हेंस, एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक जोगिंदर पाल,आलोक जोशी, अवतार सिंह, मुन्नी तिवारी, प्रदीप जेठी, आनंद बिष्ट, सभासद पूरन बिष्ट, गजाला कमाल, मनोज शाह जगाती, भगवत रावत,पंकज बर्गली, प्रेम सागर, भूपेंद्र बिष्ट, जीत सिंह आनंद, रेशमा टंडन, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र तिवारी, अरविंद परिवर , रंगकर्मी हरीश राणा समेत अन्य अतिथियों और गणमान्य के अलावा पर्यटक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर ललित तिवारी और मीनाक्षी कीर्ति द्वारा किया गया।






