11 January 2026

पालिकाध्यक्ष और सभासद आमने सामने, आरोप-पालिकाध्यक्ष ने सभासद को कक्ष से बाहर जाने को कहा, कक्ष का फूटा शीशा, अध्यक्ष ने इस मामले को लेकर बोलने से किया साफ इंकार

0
pine-crest

नैनीताल। नगर पालिका में सभासद और पालिकाध्यक्ष का विवाद बढ़ने से पालिका दफ्तर में देर शाम तक सभासदों का जमावड़ा लगा रहा। इस दौरान पालिकाध्यक्ष भी अपने कक्ष में बैठी रहीं । विवाद की खबर मीडिया कर्मियों को लगी वह भी तत्काल पालिका दफ्तर पहुँच गए। जब इस बारे में पालिकाध्यक्ष डा . सरस्वती खेतवाल से मीडिया कर्मियों ने पूछा तो वह घटना के बारे में कुछ भी बोलने से मना कर दिया।


जानकारी के अनुसार उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल के व्यवहार से नाराज सभासदों ने एकजुट होकर मोर्चा खोल दिया। विवाद तब बढ़ गया जब हंगामे के बीच पालिकाध्यक्ष ने पुलिस बुला ली, जिसके बाद सभासदों का आक्रोश और भड़क उठा। नाराज सभासदों ने शुक्रवार को पालिका कार्यालय में पुनः चर्चा करने और 22 नवंबर को प्रस्तावित बोर्ड बैठक के बहिष्कार का निर्णय लिया है।
मालूम हो कि गुरुवार को नगर पालिका में ऑडिट का कार्य चल रहा था इस दौरान सभासद लता दफौटी किसी काम से पालिकाध्यक्ष के कक्ष में पहुंचीं वहाँ पर ऑडिट चल रहा था। लता दफौटी ने आरोप लगाते हुए बताया कि पालिकाध्यक्ष ने सख्त लहजे में उन्हें कमरे से बाहर जाने को कहा। इस पर नाराज सभासद लता दफौटी ने अन्य सभासदों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद कई सभासद पालिका कार्यालय पहुंच गए और विरोध जताने लगे। सभासद ने बताया कि उन्हें मालूम नहीं था कि उनके कक्ष में कार्य चल रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ऑडिट के दौरान एक अन्य महिला पालिकाध्यक्ष के कमरे में मौजूद थी। सभासदों ने कहा कि इस दौरान पालिकाध्यक्ष कक्ष से सभी सभासद एक साथ बाहर आऐ और इसीबीचआते वक्त कैबिन का शीशा टूट गया। बल्कि तोड़ा नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि पालिका की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाना उनका मकसद नहीं है।
विवाद के दौरान पालिकाध्यक्ष ने मल्लीताल कोतवाली से पुलिस बुला ली। पुलिस बुलाए जाने से सभासदों में और रोष फैल गया तथा सभासदों ने आपात बैठक कर पालिकाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलने और 22 नवंबर की बैठक का सामूहिक बहिष्कार करने का फैसला लिया। इस दौरान सभासद एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू, गजाला कमाल, लता दफौटी, भगवत रावत, राकेश पंवार, जितेंद्र पांडे, अंकित चंद्रा, काजल आर्या, बाबूलाल, सपना बिष्ट, गीता उप्रेती, रमेश प्रसाद मौजूद रहे।इधर प्रदेश महासचिव संजय कुमार, अमित पांडे, मोहित गोयल, नरेंद्र राठौड़, सुंदर राठौर आदि ने सभासदओं को अपना सर्मथन दिया है।

kc-chandola
sanjay
amita

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!