सनवाल स्कूल के स्पोर्ट्स शिक्षक विनय साह की माता का निधन, कल 24 नवंबर को किया जाएगा अंतिम संस्कार

नैनीताल। सनवाल स्कूल के स्पोर्ट्स शिक्षक विनय साह की माताजी मोहनी साह (87) का आकस्मिक निधन आज रविवार को दुपहर तीन बजे हो गया है। वह काफी समय से बीमार चल रही थी।
उनकी शवयात्रा कल यानि 24 नवंबर सुबह 10 बजे उनके निवास मल्लीताल अंडा मार्केट से पाइंस घाट के लिए रवाना होगी। पाइंस घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।



