देखों तल्लीताल हल्द्वानी मार्ग भी अब धंसना हुआ शुरू, चूहों ने सड़क को धंसाया, जिला प्रशासन इसे तुरंत संज्ञान लें

नैनीताल। तल्लीताल स्थित रोडवेज से लगा हल्द्वानी मार्ग को चूहों ने खोद खोद कर मार्ग धंसा दिया है। इस मार्ग को समय से ठीक नहीं कराया गया तो कभी भी सड़क की दीवार टूट कर बलियानाले की ओर गिर जाएगी। इस मार्ग में वहानों का अच्छा खासा दवाब रहता है। चूहों ने इतने बड़े बड़े गड्डे कर दिए है किसी दिन भी हल्द्वानी मार्ग धंस जाएगा और यातायात भी बाधित हो सकता है। इसलिए समय से पहले जिला प्रशासन संज्ञान ले कर मार्ग को दुरस्त कर सकता है।



