कुमाऊं विवि में जंतु विज्ञान विभाग की वर्मीकल्चर पुस्तक का विमोचन

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के स्किल एन्हांसमेंट कोर्स वर्मीकल्चर से संबंधित पुस्तक ए हैंडबुक ऑफ वर्मीकल्चर एंड वर्मीकम्पोस्टिंग का कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने विमोचन किया। यह पुस्तक नई शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार की गई है।
पुस्तक के लेखक जंतु विज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हिमांशु पी. लोहनी, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिव्या पांगते तथा सेवानिवृत्त प्राध्यापक प्रो. बीआर कौशल ने बताया कि यह पुस्तक स्नातक स्तर के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। इस अवसर पर हेड जूलॉजी प्रो हरीश बिष्ट उपस्थित रहे.



