सेंट जॉन्स स्कूल के वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की रही धूम, आर्कषण का केंद्र रहा बच्चों की प्रस्तुति जिसको एक ही मंच पर पिरोया, फुटबॉल और बैडमिंटन ट्रॉफी पटेल हाउस और क्रिकेट ट्रॉफी टैगोर हाउस के रही नाम, मुख्य अतिथिविधायक सरिता आर्या और विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत ने बांटे पुरस्कार

नैनीताल। सेंट जॉन्स स्कूल का वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। विधायक सरिता आर्या ने बतौर मुख्य अतिथि वार्षिकोत्सव समारोह का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया ।
शैले हाल में कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई । उसके बाद सेवन सिस्टर जिसमें भारत के सात राज्यों के बारे में बताया गया जो बच्चों की बेहतरीन मनमोहक प्रस्तुति रही।नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। राजस्थान का घूमर, गुजरात का गरबा नए पुराने गानों पर बच्चों द्वारा किया गया नृत्य, छात्र-छात्राओं ने इंग्लिश कोरस पहाड़ी गाने और सूफी गाने भी गए। कार्यक्रम का सेंटर आफ अट्रैक्शन बच्चों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर किया गया एक्ट था जिसने अनेक मेहमानों की आंखों में आंसू ला दिए।इसके अलावा कुमाऊंनी लोक गीत व नृत्य की धूम रही। गुजराती, गढ़वाली लोक गीत के अलावा कई अन्य मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिनकी दर्शकों ने खूब प्रशंसा की गई। मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में यह विद्यालय सराहनीय कार्य कर रहा हैं। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की और विद्यालय के बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त की।
विद्यालय में वर्ष भर आयोजित खेल, कला एवं शैक्षणिक गतिविधियों के आधार पर छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या एवं विशिष्ट अतिथि गोपाल रावत द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया । जिसमे विनिंग हाउस ट्रॉफी, फुटबॉल ट्रॉफी,बैडमिंटन ट्रॉफी पटेल हाउस को दी गई,क्रिकेट ट्रॉफी टैगोर हाउस को दी गई।
पुरस्कार प्राप्त कर छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे ।
प्रबंधक राहुल थॉमस ने विद्यालय की भावी योजनाओं को लेकर जानकारी दी। प्रधानाचार्य विनीता रावत ने
ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, प्रबंधक राहुल थॉमस, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, उप प्रधानाचार्य पूनम बिष्ट, अरविंद पडियार, गिरीश रंजन तिवारी,बहादुर बिष्ट, आनंद बिष्ट, आशीष बजाज, पंकज वरगली, संतोष कुमार, हेमा भट्ट, ज्योति ढौंढियाल, मनोज बिष्ट, सभासद गजाला कमाल, भगवत रावत,विक्रम रावत, भूपेंद्र सिंह बिष्ट,संतोष साह,मुन्नी तिवारी, गीता साह, मीरा बिष्ट, अरुण कुमार साह,समेत विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं कार्यालय स्टाफ एवं अभिभावक मौजूद रहे।



