समाजसेवी संध्या शर्मा लगवा रहीं हैं नैनीताल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, हार्ट, सांस और छाती संबंधित बीमारी तथा आंखों के मरीजों की विशेषज्ञ चिकित्सकों द्धारा की जाएगी निशुल्क जांच

नैनीताल। समाजसेवी संध्या शर्मा ने जनता की मांग को ध्यान में रखकर एक और अच्छी पहल की है। समाजसेवी संध्या शर्मा ने 14 दिसम्बर को दि मेडिसिटी अस्पताल रुद्रपुर के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।

संध्या शर्मा ने बताया कि यह शिविर होटल चंद रीजेंसी, निकट मोहन को चौराहा मल्लीताल में हृदय रोग, सांस से संबंधित, नेत्र से संबंधित मरीजों की निशुल्क जांच विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हदय रोग विशेषज्ञ डा . अभिषेक सकवारिया, श्वसशनऔर छाती (सांस ) रोग विशेषज्ञ डॉ रविकांत पाण्डेय और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ दीक्षा सेठी द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा मरीजों की पीएफटी टेस्ट, शुगर, बीपी तथा ईसीजी जांच की जाएगी। शिविर में मरीजों को राशनकार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा। जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है वह राशनकार्ड और आधार कार्ड अवश्य साथ लाऐं। यह शिविर सुबह 10 बजे से 2 बजे तक लगेगा।






