तल्लीताल व मल्लीताल व्यापार मंडल की इकाई हुई भंग, अंचल पंत को आगामी चुनाव हेतु सदस्यता अभियान का मुख्य प्रभारी किया नियुक्त, जल्द होगें चुनाव

नैनीताल। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता की संस्तुति पर जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे द्वारा नैनीताल की तल्लीताल एवं मल्लीताल नगर इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग किए जाने का निर्णय लिया गया है।
तल्लीताल नगर इकाई के लिए अंचल पंत को आगामी चुनाव हेतु सदस्यता अभियान का मुख्य प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि शीघ्र ही पाँच सदस्यों की टीम गठित कर सदस्यता अभियान प्रारंभ किया जाए। वहीं मल्लीताल नगर इकाई के सदस्यता अभियान प्रभारी की घोषणा शीघ्र की जाएगी।
संगठन द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि नैनीताल की दोनों नगर इकाइयों—तल्लीताल एवं मल्लीताल—के निवर्तमान पदाधिकारी कार्यवाहक रूप में कार्य करते हुए सदस्यता अभियान समिति के साथ समन्वय बनाकर पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि जहाँ प्रायः निवर्तमान पदाधिकारी पद पर बने रहने का प्रयास करते हैं, वहीं तल्लीताल नगर इकाई के निवर्तमान अध्यक्ष मारुति साह एवं महामंत्री अमनदीप आनंद ने अपने कार्यकाल की समाप्ति पर स्वेच्छा से अपनी कार्यकारिणी को भंग कर एक सराहनीय एवं अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। संगठन उनकी कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा करता है तथा आशा व्यक्त करता है कि वे आगामी चुनावों को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं लोकतांत्रिक ढंग से संपन्न कराने में सक्रिय भूमिका निभाते हुए संगठन की एकता को सुदृढ़ करेंगे।प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के सह चुनाव प्रभारी रवैल सिंह आनंद के निर्देशन में नैनीताल की दोनों इकाइयों तल्लीताल और मल्लीताल के चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संम्पन्न करवाने हेतु प्रदेश अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया है।
अंत में संगठन द्वारा दोनों नगर इकाइयों की टीम को उनके सफल कार्यकाल के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं।






