समाजसेवी संध्या शर्मा ने बिजली विभाग के एसडीओ प्रियंक पांडे को दिया ज्ञापन, तत्काल समाधान किए जाने की मांग

नैनीताल। समाजसेवी संध्या शर्मा ने स्प्रिंगफील्ड कंपाउंड क्षेत्र (इनकम टैक्स ऑफिस से सरस्वती विद्या मंदिर चौराहा) तथा मोहनको चौराहा से पोस्ट ऑफिस मल्लीताल मार्ग पर विद्युत पोलों से झूलते एवं आपस में टकराते विद्युत तारों से उत्पन्न करंट/चिंगारी के कारण जान-माल के गंभीर खतरे के संबंध में एसडीओ प्रियंक पांडे विद्युत वितरण खण्ड नैनीताल को ज्ञापन सौंपा।
संध्या शर्मा ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि दोनों मार्गों पर अनेक स्थानों पर विद्युत पोलों से लगे विद्युत तार अत्यधिक नीचे लटके हुए हैं तथा हवा चलने पर/बंदर-लंगूरों की आवाजाही के कारण आपस में टकराते हुए झूलते रहते हैं। परिणामस्वरूप मुख्य मार्ग के ऊपर बार-बार चिंगारियाँ निकलती हैं, जिससे करंट फैलने, शॉर्ट-सर्किट एवं आग लगने जैसी गंभीर विद्युत दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है।
इन चिंगारियों के मार्ग पर गिरने से राहगीरों, दोपहिया वाहन चालकों, स्थानीय व्यापारियों एवं आसपास के निवासियों में भय का वातावरण व्याप्त है। यह मार्ग अत्यधिक व्यस्त होने के कारण किसी भी समय गंभीर दुर्घटना, जनहानि अथवा संपत्ति की क्षति की प्रबल संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। वर्तमान स्थिति विद्युत सुरक्षा मानकों के प्रतिकूल प्रतीत होती है। दोनों स्थानों का तत्काल स्थलीय निरीक्षण कराया जाए तथा झूलते, क्षतिग्रस्त एवं असुरक्षित विद्युत तारों को निर्धारित सुरक्षा मानकों के अनुरूप उचित ऊँचाई पर कसवाया जाए/री-रूट किया जाए अथवा आवश्यकता अनुसार प्रतिस्थापित किया जाए। साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए आवश्यक स्थायी सुधारात्मक कदम उठाए जाएँ। संध्या शर्मा ने कहा कि विद्युत वितरण खण्ड का दूरभाष 05942-235206 पर बार-बार संपर्क करने के बावजूद या तो फोन नहीं लगता अथवा कोई कॉल रिसीव नहीं करता, जिससे आम नागरिकों को आपात स्थिति में विभाग से संपर्क करने में गंभीर कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति भी जनसुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत चिंताजनक है।






