विंटर कार्निवाल के दौरान ऐपण प्रतियोगिता में निहारिका रही प्रथम,

नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल के द्वारा विंटर कार्निवाल के तहत ऐपण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 75 लोगों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि हमारी जो लोक संस्कृति है उसको बचाने के लिए हमें इस तरह के आयोजन करना जरूरी है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हमें इस विधा को नवीन विद्या के साथ जोड़ते हुए इसका सामांजस करते हुए आगे बढ़ाना है। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार निहारिका साह, द्वितीय पुरस्कार रीता पोखरिया तृतीय पुरस्कार अंकिता रौतेला और सांत्वना पुरस्कार के रूप में सुमन पंत व अनुष्का को दिया गया। साथ ही प्रतिभागी पुरस्कार के रूप में 45 प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किए गए जिसमें नीमा जोशी, मंजू पांडे, अंजलि , आशा बिष्ट ममता भाकुनी सहित 45 पुरस्कार वितरण किए। प्रतियोगिता में लक्ष्मी चौकी ,धुलिअर्घ की चौकी, जनेव चौकी ,नवदुर्गा चौकी को रखा गया था। निर्णायक के रूप में ज्योति शाह, जानकी साह रहे। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष आभा साह ,सचिव सरिता त्रिपाठी ,रमा भट्ट, खष्टी बिष्ट, रानी साह विनीता पाण्डेय, दीपा पांडे, हेमा भट्ट, जीवन्ती भट्ट, गीता साह, प्रेमा अधिकारी,नीरु साह,रमा लोहनी, सविता कुलारा,दया कुंवर, दीपिका विनवाल, अनुराधा भट्ट, मीनाक्षी कीर्ति, सरिता सिराला, वन्दना, भावना साह, डा पल्लवी आदि रहे।






