कूटा ने कुलपति को पुष्प गुच्छ भेंटकर तथा शॉल ओढा़कर किया सम्मानित

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा द्वारा आज कुलपति प्रो दिवान सिंह रावत से मुलाकात कर उन्हें आंग्ल नव वर्ष 2026 की बधाई एवं शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर कूटा ने कुलपति को पुष्प गुच्छ भेंटकर तथा शॉल उड़ाकर तथा मिठाई खिलाई । कूटा ने कुलपति से कैस के अंतर्गत प्रमोशन शीघ्र कराने , संविदा शिक्षकों का एक्सटेंशन ,शीत अवकाश , सेवा नियमावली सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर कूटा अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी ,महासचिव डॉ युगल जोशी ,उपसचिव डॉ संतोष कुमार ,डॉ शिवांगी,डॉ अशोक कुमार एवं प्रो अनिल बिष्ट शामिल रहे ।






