नैनीताल। मल्लीताल व्यापार मंडल के महासचिव एवं कांग्रेस नेता त्रिभुवन फर्त्याल एवं हरीश फर्त्याल के पिता एस एस फर्त्याल का निधन 9 जनवरी को हो गया है। उनकी शव यात्रा आज 10 जनवरी शनिवार को सुबह 11 बजे उनके निवास स्थान चार्टनलाज,मल्लीताल से पाईंस स्थित श्मशान घाट के लिए प्रस्थान करेगी।