दो दिन से लावारिस हालत में जंगल में मिली बुजुर्ग महिला,स्थानीय व चीता मोबाइल हेड कांस्टेबल की मदद से महिला को लाया गया थाने, परिवारजनों के साथ की गई काउंसलिंग
नैनीताल। दो दिन से लावारिश हालत में जंगल में मिली बुजुर्ग महिला को स्थानीय लोगों की मदद से चीता मोबाइल शिवराज सिंह राणा लेकर तल्लीताल थाने लाए। जहां पर बुजुर्ग महिला के परिवार जनों के साथ विमर्श संस्था द्वारा काउंसलिंग की गई। सुबह डायल 112 के माध्यम से चीता मोबाइल राणा को सूचना मिली की कोई बुर्जुग महिला स्टोनले कंपाउंड के ऊपर जंगल में लावारिश हालत में पड़ी है ,जिसे स्थानीय नागरिक एवं व्यापार मंडल के महासचिव अमनदीप व खजान सिंह डंगवाल एवं अन्य लोगों की मदद से चीता मोबाइल राणा द्वारा थाने लाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला नया बाजार तल्लीताल की रहने वाली हैं और अपना नाम सुमन शाह बता रही थीं, इनके परिवारजनों को पुलिस द्वारा थाने बुलाकर विमर्श संस्था के माध्यम से काउंसलिंग की गई। बुजुर्ग महिला जो मानसिक रूप से भी थोड़ा कमजोर है और ऐसे असुरक्षित न छोड़े,परिवार जनों ने पुलिस को ये आश्वासन दिया की भविष्य में ऐसी घटना नही होगी और बुजुर्ग का ख्याल अच्छी तरह से रखा जाएगा।