अयोध्या में राम ललाविराजमान होने पर नगर में विभिन्न संगठनों ने किए कार्यक्रम आयोजित, जगह-जगह हुआ भंडारा, कहीं लड्डू तो कहीं आतिशबाजी,नैनीताल में घरों में जलाए दिए, मनाई दिवालीकिन्नरों के ठुमके रहे आकर्षण का केंद्र
नैनीताल। अयोध्या में राम लला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर नैनीताल नगर में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पूर्व मल्लीताल बाजार पंत पार्क से नयना
देवी मंदिर तक तथा तल्लीताल बाजार क्षेत्र को सजाया गया था। देर शाम को तल्लीताल दर्शन घर में केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट विधायक सरिता आर्या मारुति नंदन साह समेत भक्तों ने आरती में शामिल हुए।
नयना देवी मंदिर परिसर में सुंदरकांड का आयोजन किया गया। तल्लीताल बाजार में व्यापार मंडल के महासचिव अमनदीप सनी ने सुंदरकांड व भव्य भंडारा का आयोजन किया गया।
हनुमान सेवा दल द्वारा मल्लीताल से तल्लीताल तक वापस डीएसए मैदान तक भजन गाते हुए जुलूस निकाला। मां
नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के संस्थापक पुनीत टंडन, सुमित खन्ना, तरुण कांडपाल व अन्य सदस्य ने माल रोड पर लड्डू वितरण किया और सेल्फी प्वाइंट पर लोगों ने खूब ली सेल्फी।
लेक ब्रिज टोल बूथ में खिचड़ी और बेहतरीन शाम को आतिशबाजी की जिसमें प्रदीप बोरा जीनू पांडे राजेश वर्मा व उमेश मिश्रा आदि शामिल रहे। वाल्मीकि समाज ने तल्लीताल डांठ पर भंडारे का आयोजन किया गया। इसी स्थान पर मेरा गांव से किन्नरों ने जमकर राम भक्त भजनों पर ठुमके लगाए । इसके अलावा रामसेवक सभा में अखंड रामायण के बाद भंडारा आयोजित किया गया। गिरीश कांडपाल के सहयोग से मल्लीताल बाजार में भंडारा किया गया। देर शाम मारुति नंदन साह के सहयोग से बेहतरीन आतिशबाजी की गई। नैनी झील में दीपदान का भी आयोजन किया गया।
विभिन्न कार्यक्रमों मैं कविता गंगोला, जीवंती भट्ट, दीपिका बिनवाल, प्रेमा अधिकारी, कनिका रावत राणा, सोनू साह, विनीत पांडे, नितिन कार्की, मनोज जोशी, राजेंद्र परगाई, विवेक वर्मा, राजीव शाह, मनोज बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष सचिन नेगी, निवर्तमान सभासद मोहन नेगी, आनंद सिंह बिष्ट, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, मीनू बुधला कोटी, कुंदन बिष्ट, सपना बिष्ट, विमल अधिकारी, किरन शाह आदि भक्त जन शामिल रहे।