पूजा व शिवानी ने पास की यू सेट की परीक्षा
नैनीताल। हिंदी विभाग डीएसबी परिसर के दो शोधार्थियों ने यू सेट की परीक्षा पास की है। पूजा गोस्वामी तथा शिवानी शर्मा दोनो प्रो चंद्रकला रावत के निर्देशन में पीएचडी कर रही हैं।उनकी सफलता पर प्रो नीता बोरा शर्मा , प्रो संजय पंत ,प्रो ललित तिवारी सहित कूटा महासचिव डॉक्टर विजय कुमार ,प्रो निर्मला ढैला ,प्रो श्रीष मौर्य ,डॉक्टर शशि पांडे ,डॉक्टर मथुरा इमलाल ,डॉक्टर स्निग्धा ने बधाई एवम शुभ कामनाएं दी है।