अलंकार ने यू सेट की परीक्षा संगीत में पास की ।
नैनीताल। अलंकार मार्तोलिया ने यू सेट की परीक्षा संगीत में पास की है।
अलंकार डीएसबी परिसर में शिक्षण करते हैं तथा नेट जेआरएफ है तथा संगीत में उभरते कलाकार है ।इनकी उपलब्धि पर प्रो नीता बोरा शर्मा ,प्रो संजय पंत ,प्रो ललित तिवारी,डॉक्टर गगन होती , डॉक्टर रवि जोशी ,डॉक्टर अशोक कुमार ,हेम भट्ट,सहित कूटा महासचिव डॉक्टर विजय कुमार ,प्रो नीलू लोधियाल,डॉक्टर दीपाक्षी जोशी ,डॉक्टर दीपक कुमार ,डॉक्टर संतोष कुमार ने बधाई एवम शुभकामनाए दी है ।