नैनीताल:चाइल्ड लेबर पर बनी कन्नु फिल्म की नैनीताल के सेंट जोसेफ कॉलेज में हुई पहली स्क्रीनिंग!फिल्म देखकर विधायक सरिता आर्या बोली प्रेरणादायक है फिल्म की कहानी
नैनीताल। सेंट जोसेफ कॉलेज में संजय सनवाल द्वारा लिखित और निर्देशित चाइल्ड लेबर पर बनी फिल्म कन्नू की पहली स्क्रीनिंग हुई। इस फिल्म स्क्रीनिंग में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्या ने फीता काट कर फिल्म का उद्घाटन किया।
कन्नू फिल्म को विधायक और दर्शकों ने बहुत सराहा,विधायक सरिता आर्या ने कन्नू फिल्म को दिल छू लेने वाली मार्मिक और प्रेरणादायक फिल्म बताया। उन्होंने कहा आज भी कई जगह छोटे छोटे बच्चे वेटर का काम करते है,जबकि उनके लिए शिक्षा अत्यंत आवश्यक है।कन्नू फिल्म चाइल्ड लेबर पर बनी प्रेरणादायक फिल्म है,उन्होंने कन्नू फिल्म के लिए संजय सनवाल का आभार प्रकट किया साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री धामी का भी आभार प्रकट किया कि उन्होंने फिल्मों की शूटिंग के लिए निशुल्क व्यवस्था राज्य में की है।
उन्होंने कन्नू का किरदार निभाने वाले देव राजपूत की एक्टिंग की भी प्रशंसा की।
कन्नू फिल्म में मुख्य भूमिका नैनीताल की महिला पत्रकार कंचन वर्मा के बेटे देव राजपूत ने निभाई है,वही फिल्म में उत्तराखंड के प्रसिद्ध थिएटर कलाकार अनिल घिल्डियाल,राजेश आर्या,और शबनी राना बलजिंदर कौर जैसे कलाकारों ने कलाकारी के ऐसे रंग बिखरे के दर्शक स्तंभ रह गए। खासकर कन्नू की भूमिका निभाने वाले देव राजपूत ने अपनी एक्टिंग से फिल्म में जान फूंक दी। फिल्म की कहानी एक गरीब बच्चे की है, जो अपनी बीमार दादी के इलाज के लिए एक ढाबे में काम करने को मजबूर है,कन्नू दादी के इलाज के लिए पैसे जुटाने के लिए दिन रात मेहनत कर अपनी दादी का इलाज अच्छे अस्पताल में करवाना चाहता है।फिल्म में एक धनी व्यक्ति कुँवर प्रताप सिंह कन्नू की किस तरह मदद करते है फिल्म में ये दृश्य बेहद मार्मिक है।कुंवर प्रताप सिंह की मदद से फिल्म की हैप्पी एंडिंग होती है
फिल्म के निर्माता निर्देशक संजय सनवाल को 30 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। उनकी कन्नू फिल्म को विदेशों में अब तक 6 से ज्यादा अवॉर्ड मिले हैं और लगभग इतनी ही फिल्म फेस्टिवल्स में मनोनीत हो चुकी है।कन्नू फिल्म को आगामी 11 मई को अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक फिल्म फेस्टिवल के प्रीमियर के लिए भी चुना गया है, इस फेस्टिवल में कन्नू इंडिया से एकमात्र फिल्म है,संजय सनवाल ने बताया कि अगर इस फिल्म फेस्टिवल में कन्नू लगातार एक हफ्ते चलती है तो फिल्म के लिए कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए रास्ते खुल जायेंगे।
फिल्म की स्क्रीनिंग मे कई छात्र, कन्नू फिल्म के कलाकार, प्रोडक्शन टीम, स्कूल के स्टाफ,इत्यादि मौजूद थे।