नेता बोले -सत्ता में भाजपा रही तो संविधान बदल दिया जाएगा,भाजपा देश को बांटकर संविधान को बदलने की रच रही है साजिश, इंडिया गठबंधन से जुड़े नेताओं ने की प्रेस वार्ता
नैनीताल । इंडिया गठबंधन से जुड़े नेताओं ने लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पांचो सीटों पर कांग्रेस को समर्थन देने का एलान किया है। कहा कि अगर भाजपा सत्ता में बनी रही तो देश का संविधान बदल दिया जाएगा।
गुरुवार को तल्लीताल में कांग्रेस समेत सीपीआईएमएल, उत्तराखंड लोक वाहिनी व उत्तराखंड महिला मंच से जुड़े कार्यकर्ताओं ने एक मंच पर पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर वार करते हुए कहा कि भाजपा के पास विकास व चुनाव का कोई मुद्दा नहीं है। भाजपा धर्मगत राजनीति कर रही है। अंकिता भंडारी हत्याकांड व मणिपुर की घटना का जिक्र हुए कहा कि भाजपा के राज में महिलांए सुरक्षित नहीं हैं। कहा कि भाजपा सरकार के चलते देश के
इतिहास में पहली बार कोई सीटिंग सीएम जेल गया है। चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के खाते सीज कर दिये गए हैं। कह कि भाजपा देश को बांटकर संविधान को बदलने की साजिश कर रही है। जिसको रोकने के लिए राजनैतिक पार्टियों के विरोध में खड़े होने वाले तमाम संगठन आज एकजुट होकर खड़े हुए हैं।
कहा कि संविधान की सुरक्षा और जनता में जागरुकता लाने के लिए जल्द सभी संगठन एकजुट होकर नुक्कड़ नाटक व सभा आयोजित करेंगे। कांग्रेस के समर्थन में संगठनों के कार्यकर्ता शिक्षा, रोजगार, महंगाई तथा स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को लेकर
एकजुट होकर नुक्कड़ नाटक व सभा आयोजित करेंगे। कांग्रेस के समर्थन में संगठनों के कार्यकर्ता शिक्षा, रोजगार, महंगाई तथा स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी।
पत्रकार वार्ता को कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबडवाल, डॉ. रमेश पांडे, महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष भावना भट्ट, सीपीआईएमएल नगर सचिव कैलाश जोशी, कांग्रेस नेता मुन्नी तिवारी, त्रिभुवन फर्त्याल, उत्तराखंड लोक वाहिनी अध्यक्ष राजीव लोचन साह, उत्तराखंड महिला मंच की डा. शीला रजवार, पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी, अधिवक्ता दुर्गा सिंह मेहता, डा. सरस्वती खेतवाल, माया चिलवाल, कमला कुंजवाल व महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष सपना बिष्ट मौजूद रहे।