खबर का असर, नैनीताल की लोअर मालरोड में छेद का कार्य हुआ शुरू, लोनिवि ने लिया टकाटक खबरें का संज्ञान
नैनीताल। लोअर माल रोड की सड़क में बीचों-बीच एक छेद हो गया है। छेद की खबर को टकाटक खबरें न्यूज़ पोर्टल ने प्राथमिकता से प्रकाशित किया, तो लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने टकाटक खबरों का संज्ञान लेते हुए निरीक्षण किया । इसके बाद, बृहस्पतिवार को कार्य शुरू कर दिया गया है। और जल्द ही माल रोड से छेद को प्राथमिकता से ठीक कर दिया जाएगा।