उत्तराखंड में 5 सीटों पर संपन्न हुआ मतदान, नैनीताल के पंगोट क्षेत्र में 5 किलोमीटर दूर पैदल चलकर किया मतदान
नैनीताल। उत्तराखंड की पांच सीटों पर
सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान सायं 5 बजे तक चला। उत्तराखंड की पांचों सीटों पर पांच बजे तक वोटिंग प्रतिशत 53.56 फ़ीसदी रहा। मतदान को लेकर नये मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। नैनीताल में 5 किलोमीटर दूर जाकर युवाओं वोटरों ने मतदान किया गया।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे तक नैनीताल जिले की छह विधानसभाओं में लगभग 57.09 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी। शाम पांच बजे तक अल्मोड़ा में 44.43, गढ़वाल में 48.79, हरिद्वार में 59.01, नैनीताल में 59.36 और टिहरी में 51.01 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
इसके अलावा उत्तरकाशी जिले में 44.95, चमोली में 45.16, रूद्रप्रयाग में 45.07, टिहरी गढ़वाल में 36.03, देहरादून में 45.13, हरिद्वार में 51.94, पौड़ी गढ़वाल में 40.84, पिथौरागढ़ में 37.46, बागेश्वर में 41.08, अल्मोड़ा में 36.54, चंपावत में 42.35, नैनीताल में 51.79 और उधम सिंह नगर जिले में 51.3 प्रतिशत वोटिंग हुई।
मतदान को लेकर नये मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। नैनीताल के पंगोट क्षेत्र में कई नए मतदाताओं ने 5 किलोमीटर पैदल चलकर लंबा सफर पार कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 55 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। राज्य के 83,37914 मतदाता 55 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 4 जून को वोटो की गिनती होगी ।