नैनीताल में एक ओर नालों से अतिक्रमण को हटा रही है नगर पालिका, वहीं दूसरी तरफ पालिका के चुनाव की सुगवहाट हुई तो फिर सामान रखकर किया अतिक्रमणभाजपा नेता ने नाले के ऊपर से अवैध फड़ हटाने की मांग
नैनीताल। नगर पालिका आए दिन बाजारों और सड़क के किनारे लगे अवैध फड़ खोकों को हटाने का कार्य तेजी से चला रही है। लेकिन इस बीच नगर पालिका के चुनाव की सुगवहाट होने से हटाए गए स्थान पर फिर से नाले के ऊपर सामान रखकर जगह को कब्जाना शुरू कर दिया है। अभी हाल में ही नगर पालिका ने इंदिरा मार्केट के सामने नाले के ऊपर से फड़ हटाए थे। उसी स्थान पर फड़ का सामान रखकर जगह को कब्जा दिया है। इसी मामले में भाजपा नेता मनोज जोशी ने बताया कि पालिका के ईओ की कार्यवाही पर ही इंदिरा मार्केट क्षेत्र में नाले के ऊपर से अवैध फड़ हटा दिए गए थे फिर से उसी स्थान पर फड़ रखकर फिर से जगह को कब्जाना शुरू कर दिया है, पालिका ईओ से जल्द ही अवैध रखे फड़ को हटाकर जगह को खाली कराने की मांग की है।