सोशल मीडिया पर सीवर बहने का वीडियो हो रहा है खूब वायरल,नैनीताल में नालों के जरिए खूब मात्रा में सीवर जाने से नैनी झील हो रही है प्रदूषित, गर्मी में गंभीर बीमारी का हो रहा है खतरा, करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी सीवर का बहना नहीं रुका
नैनीताल। नगर में जगह-जगह सीवर बहने की शिकायत खूब आ रही है। कई जगहों की वीडियो सोशल मीडिया में खूब तेजी से सीवर बहने का वीडियो वायरल हो रहा है। लेकिन समझ में यह नहीं आ रहा है कि संबंधित विभाग सीवर लाइन को दुरुस्त करने में क्यों पीछे हट रहा है। समाजसेवी प्रदीप साह ने बताया कि रॉयल होटल कंपाउंड और इलाहाबाद बैंक कंपाउंड के बीच में बैंक ऑफ़ इंडिया के सामने डेढ़ फीट के नाले में दो-तीन माह से लगातार सीवर बह रही है। सीवर बहने की जल संस्थान विभाग में कई बार शिकायत दर्ज करने के बाद भी कोई सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं की गंगा में सीवर ना समाये इस अभियान से पूर्व नैनी झील में सीवर ना समाये, अगर यह बीडा उठा लिया जाए तो नैनीताल के हित में एक अच्छा कदम होगा। इसी नैनी झील का पानी नैनीताल की जनता व पर्यटक भी इस पानी को पी रहे हैं।
नैनी झील में ऐसे ही सीवर नालो के जरिए बहकर नैनी झील में समाएगी तो गंभीर बीमारी का खतरा और अधिक हो जाएगा। करोड़ों रुपए लगाने के बाद सीवर बहने की घटनाओं को विभाग क्यों चुप्पी साधे बैठा है। इधर तल्लीताल बाजार के रेमजे रोड पर भी सीवर बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रखा है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि सीवर आए दिन पीट के ढक्कन के ऊपर से बहकर रास्ते व दुकानों के सामने में बह रहा है। आने जाने और स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि सीवर बहने की यह घटना काफी दिनों से चल रही है।