युवा नेता पवन जाटव ने कार्रवाई किए जाने के लिए पुन: उत्तराखंड सचिव को दिया प्रार्थना पत्र,
नैनीताल। युवा नेता पवन जाटव ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा की नेपाली मूल के व्यक्तियों द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण व लोगो की निजी जमीन पर कब्जा एवं गैर कानूनी तरीके से भारत में दस्तावेज तैयार करने के संबंध में पुन प्रार्थना पत्र मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन देहरादून को भेज कर आवश्यक कार्रवाई करने की गुहार लगाई है ।
पवन जाटव ने प्रार्थना पत्र में कहा कि मेरे द्वारा 01/04/2024 को एक प्रार्थना पत्र भेजा था। जिससे उत्तरखण्ड में कई शहर एवं नैनीताल शहर से जुड़े आस पास के गाँवों में नेपाली मूल के व्यक्ति द्वारा सरकारी जमीन पर व लोगो की निजी जमीन पर कब्जा कर अपना आवास बनाने हेतु एवं गलत तरह से बिना भारत की नागरिकता लिये बगैर भारत के दस्तावेज बनाने हेतु कुछ नेपाल वासियों की सूचना मेरे द्वारा एक प्रार्थना पत्र पर दी गई थी लेकिन वर्तमान में अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस संदर्भ में पुनः प्रार्थना पत्र दिया जा रहा है। प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाए ।