नैनीताल में बिना पंजीकरण के चल रहे होटल में हुई कार्रवाई, प्रशासन के अधिकारियों ने होटल को किया सील
नैनीताल। पर्यटन सीजन को लेकर
प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में सुरक्षाबलों की मौजूदगी में विभिन्न विभागों की टीम ने बिना पंजीकरण के होटल चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। ऐसे में अभियान के पहले दिन मल्लीताल स्थित एक होटल में अनियमितताएं मिलने पर उसे सील कर दिया गया है। नैनीताल में बिना पर्यटन विभाग में पंजीकरण के कई भवन व संपत्तियों का व्यवसायिक रूप में संचालन किया जा रहा है। यही नहीं, घरेलू दरों पर बिजली व पानी के बिलों का भुगतान कर मूलभूत सुविधाएं ले रहे हैं। शिकायतों के बाद जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर प्रशासन ने नगर पालिका, पर्यटन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जल संस्थान, ऊर्जा निगम के साथ संयुक्त निरीक्षण अभियान शुरू किया। एसडीएम प्रमोद कुमार, ईओ राहुल आनंद के नेतृत्व में मल्लीताल क्षेत्र में अभियान चलाया गया। इस दौरान नैनीताल इन होटल में टीम को अनियमितताएं पाई गई। बिना पर्यटन विभाग में पंजीकरण के होटल का संचालन के साथ होटल के कमरों, तैनात कर्मचारियों का कोई लिखित ब्योरा नहीं मिला। जिसको देखते हुए अधिकारियों ने होटल को सील कर दिया। एसडीएम प्रमोद कुमार ने होटल संचालक को संबंधित दस्तावेज पूरे कर पेश करने के निर्देश दिए हैं।