हाथरस के पर्यटकों का खोया फोन, होटल कर्मचारियों पर किया पर्यटकों ने शक, जब खोजबीन हुई तो फोन निकला अन्य महिला पर्यटक के पर्स में

नैनीताल। हाथरस के पर्यटक विकास अपने दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने पहुंचे तो वह भवाली रोड स्थित अशोक होटल में कमरा पूछने गए तो पर्यटक का मोबाइल कहीं इधर-उधर हो गया। पर्यटक काफी परेशान हो गए। पर्यटकों ने चीता मोबाइल हेड शिवराज सिंह राणा को फोन खोने की सूचना दी। सूचना के आधार पर फोन की लोकेशन भवाली रोड ही दिखाई दी। पर्यटक होटल कर्मचारियों पर शक कर रहे थे।
बाद में चीता मोबाइल ने अपनी सूझ बूझ से होटल में पूछताछ की तो पता चला की उसी होटल में रुकी पर्यटक महिला को वो फोन मिला और उन्होंने अपने पर्स में रख लिया जिसे तत्काल पर्यटकों को वापस करा दिया गया साथ ही महिला पर्यटक को हिदायत दी गई की यदि किसी का खोया समान मिलता है उसे तत्काल पुलिस बूथ में जमा कराएं.अपना फोन पाकर हाथरस के पर्यटकों ने नैनीताल पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया।