कैंची धाम ट्रस्ट द्वारा स्कूली बच्चों को दी गई लेखन सामग्री

नैनीताल। राजकीय प्रा वि खैरना में बच्चों को कैंची धाम ट्रस्ट द्वारा
लेखन सामग्री वितरित की गई। कैंची धाम द्वारा वितरित की गई कापियां,कवर ,कलर, पेन, पेंसिल, आदि सामग्री दी गई। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका हेमा तिवारी, दीपा पांडे ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष बच्चों को यह सामग्री दी जाती है, जिससे बच्चों की पढ़ाई में बहुत सहयोग मिलता है। सभी अभिभावकों व विद्यालय परिवार ने ट्रस्ट का धन्यवाद किया और बाबा नीम करौली का आशीर्वाद सब पर बना रहे यही प्रार्थना की।
एस एम सी अध्यक्ष कविता आर्या ने कहा कि अध्यापकों का यह प्रयास सराहनीय है। इससे शैक्षिक गुणवत्ता में अवश्य वृद्धि होगी।