18 March 2025

आशा फाउंडेशन ने पिनुरू ग्राम सभा में चलाया महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, पिंक मुहिम के तहत महिला बुजुर्ग को पिंक शाल ओढ़ाकर किया सम्मानित

0


नैनीताल। आशा फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही पिंक मुहिम जो कि महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर चली आ रही है, जो खासकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं व बेटियों को जागरूक करने की दिशा में और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की दिशा में जो कार्य चल रहा है, उसी क्रम में बुधवार को आशा फाउंडेशन द्वारा जिले के भीमताल ब्लॉक के छोटा कैलाश के पास पिनरू ग्राम सभा में आसपास के गांव की महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने का कार्य किया गया इसमें महिलाओं को एकत्रित करने का प्रयास वहां की सीनियर समाजसेविका और बैंक सखी भागीरथी पलडिया का रहा। इस मौके पर आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा ने कहा कि बदलते परिवेश में महिलाओं में स्तन कैंसर और बच्चेदानी के कैंसर के केस बहुत बढ़ रहे हैं और गांव में जागरूकता के अभाव से उन्हें इस बीमारी की गिरफ्त में कब आ जाती हैं उन्हें पता ही नहीं होता।

Whats-App-Image-2025-03-05-at-22-25-45-394e8d10

अपनी इस मुहिम के तहत वह गांव गांव
में महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ स्तन कैंसर में स्वयं परीक्षण कैसे किया जाए उसका विस्तार से जानकारी देती हैं क्योंकि आज भी हमारे समाज में कुछ विषयों पर आज भी बात करना वर्जित माना जाता है इसीलिए अध्यक्ष आशा शर्मा ने यह मुहिम चलाई और ग्रामीण क्षेत्र में दूर दराज के गांव में जाकर उनको जागरूक करती हैं। बच्चेदानी के कैंसर से बचाव के लिए साफ सफाई की जानकारी के साथ-साथ उनको कपड़े से बने रियुसैवल पैड्स उपलब्ध करवाती हैं जो कि पूर्णतया उनकी तरफ से फ्री वितरित की जाती हैं। इन पैड्स की लाइफ लगभग दो से ढाई साल तक होती
है और आसानी से इस्तेमाल की जा सकती हैं। उनका कहना है की इन पैड्स के इस्तेमाल से वह बाजार की पैड्स से होने वाले पर्यावरण के प्रदूषण को बढ़ाने के साथ-साथ महिलाओं की आर्थिक मदद भी करती हैं ।जिसे प्रकार महिलाएं बहुत खुश है और महिलाओं का कहना है की आज तक इस विषय पर कभी किसी ने इतना खुलकर बात नहीं किया है और ऐसी सामग्री के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं जिससे वह अपना ध्यान रख सके। पिनरू ग्राम सभा में लगभग
70 महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्हें संबंधी जानकारी देने के साथ-साथ उनका रीयूएसएबल पेड्स वितरित किए गए वही अपनी पिंक मुहिम के तहत बुजुर्ग महिलाओं को पिंक शॉल पहनकर सम्मानित भी किया। आशा फाउंडेशन की टीम में उनके साथ बच्ची सिंह नेगी, सोनिया भारद्वाज, लीला राज तथा गौरव आदि मौजूद थे वहीं गांव में ग्राम सभा की तरफ से छोटा कैलाश मंदिर कमेटी के अध्यक्ष उमेश पलाडिया और कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!