गुड़गांव की दसवीं की मेधावी छात्रा आसवी नेगी ने नैनीताल में की अनूठी पहल, किया जागरूकता फैलाने का काम,कम आय वाले श्रमिकों और उपलब्ध विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के बीच अंतर को पाटने के लिए लगाया सैनिक स्कूल में शिविर, विभिन्न सरकारी योजनाओं तथा उनका सर्वोत्तम उपयोग कैसे करें और भविष्य में क्या किया जा सकता है इसके बारे में भी बताया,गुड़गांव व अब नैनीताल में लगाया शिविर
नैनीताल। दिल्ली एनसीआर गुड़गांव की एक हाई स्कूल छात्रा आसवी नेगी ने वित्तीय साक्षरता पर शिक्षित करने के लिए 180 से अधिक छात्रों और उनके माता-पिता के लिए कार्यशाला आयोजित करके एक शानदार उपलब्धि हासिल की।
बता दें कि 5 यूके नेवल एनसीसी और डाकघर प्रमुख नैनीताल के सहयोग से आशवी ने कम आय वाले श्रमिकों और उपलब्ध विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के बीच अंतर को पाटने के लिए भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल में एक शिविर का आयोजन किया।
शिविर में आसवी द्वारा शुरू किया गया अनंतम होप एनजीओ का प्रोजेक्ट शक्ति शैक्षिक और वित्तीय सहायता प्रदान करने पर विशेष जोर देने के साथ महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित है। आशवी ने छात्रों और उनके अभिभावकों को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनने की आवश्यकता और उपलब्ध सरकारी योजनाओं और लाभों का लाभ उठाकर नियमित बचत के साथ इसे कैसे प्राप्त किया जाए इस पर संबोधित किया।
शिविर में उत्सुक छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने इस पहल पर काम करना शुरू किया जब उनके परिवार का वंचित स्टाफ तथा सदस्य आर्थिक रूप से सुरक्षित हो गया।
कैसे उसे वित्तीय स्वतंत्रता के लिए बचत करने की शिक्षा देने से वह अपने लिए खेत खरीदने तथा घर बनाने और अपनी माँ के लिए एक स्टोर खोलने में सशक्त हुई, जिससे वह आर्थिक रूप से सुरक्षित हो गई और अपनी माँ को स्वतंत्र होने में भी मदद मिली। उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं तथा उनका सर्वोत्तम उपयोग कैसे करें और भविष्य में क्या किया जा सकता है इसके बारे में भी बताया।
इस मौके पर प्रधान डाकघर नैनीताल के हेड पोस्टमास्टर चंदन सिंह बिष्ट ने भी डाकघर के माध्यम से उपलब्ध योजनाओं के बारे में साझा किया। उन्होंने बचत खाता, बालिकाओं के लिए सुकन्या खाता तथा स्वास्थ्य बीमा और सरकार द्वारा दी जाने वाली जीवन बीमा योजनाएं जो विशेष रूप से वंचितों के लिए बनाई गई हैं। भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित यह आयोजन बेहद सफल रहा और इसमें अभिभावकों और युवा छात्रों से जबरदस्त उत्साह और प्रतिक्रिया मिलीए जिन्होंने कई सवाल पूछे।
आसवी और अन्य अधिकारियों ने उपलब्ध संसाधनों को स्पष्ट करते हुए इन प्रश्नों का विस्तार से समाधान किया। इस दौरान 5 यूके नेवल एनसीसी नैनीताल के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन चंद्र विजय नेगी ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया और इस परिमाण के शिविर को आयोजित करने और समुदाय और राष्ट्र को बेहतर भविष्य की दिशा में मदद करने के लिए युवा छात्रा मिस आसवी द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की।