वयला डिजी जनरल पर होगा 28 मईं को गीत रिलीज,सौरव जोशी के बचपन का किरदार निभाया है रियांश जैन नेप्रसिद्ध उत्तराखंड के यूट्यूबर सौरव जोशी के बचपन के दोस्तों पर बने “दोस्त बहुत याद आते हैं …” गीत के टेलर को अभी तक देखा है डेढ़ लाख लोगों ने
नैनीताल। हल्द्वानी के ख्याति प्राप्त यूट्यूबर उत्तराखंड के जिला नैनीताल के हल्द्वानी निवासी सौरव जोशी पर पिछले दिनों नैनीताल के होटल नैनी रिट्रीट में ,*दोस्त बहुत याद आते हैं* गीत की रिकॉर्डिंग एवं शूटिंग की गई। सुप्रसिद्ध सिंगर साज भट्ट द्वारा रचित गीत के माध्यम से निर्माता गिरीश एवं विनीत जैन तथा निर्देशक नितेश त्यागी द्वारा निर्देशित गीत की शूटिंग नैनीताल में की गई। प्रोडक्शन मैनेजमेंट इंचार्ज ऋषभ रौतेला एवं सहयोगी दीपिका बिष्ट तथा डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने बताया कि सौरव जोशी के बचपन के मित्रों पर आधारित इस गीत की प्रारंभिक शूटिंग ओलिविया कॉलोनी हल्द्वानी में सौरव जोशी के घर के बाहर हुई, शेष सारी शूटिंग नैनीताल की होटल नैनी रिट्रीट के विभिन्न/ अलग-अलग लोकेशन में की गई .सौरव जोशी के दो दोस्तों का दमदार अभिनय करने वालों में स्नेहा अग्रवाल एवं पंकज अग्रवाल गोल्डी के सुपुत्र चिरंजीव अक्षत अग्रवाल तथा चांदनी एवं मृदुल सुराणा के सुपुत्र चिरंजीव वंश सुराणा एवं सौरव जोशी के बचपन का किरदार दिल्ली निवासी रियांश जैन ने निभाया है। बचपन के मित्रों के एक रोल में आकांक्षा एवं गौरव मित्तल के सुपुत्र रौनक मित्तल का भी अभिनय शामिल है। सौरव जोशी पर फिल्माया यह गीत आगामी 28 मई मंगलवार को रिलीज होगा। 25 तारीख को जारी किए गए टेलर को अब तक लगभग डेढ़ लाख लोग देख चुके हैं । सौरभ जोशी के बचपन के मित्र का रोल कर रहे अक्षत अग्रवाल ,101, बड़ा बाजार नैनीताल एवं हल्द्वानी निवासी व्यापारी नेता डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी के पोते हैं, जिनका दमदार अभिनय की खूब वlह वlह/ प्रशंसा हो रही है । वयला डिजी जनरल पर यह गीत 28 मईं को रिलीज हो जाएगा।