लांग व्यू पब्लिक स्कूल में एलपीएस फेस्ट का हुआ आयोजन, बच्चों के बीच हुई विभिन्न प्रतियोगिताएंएलपीएस फेस्ट की ट्राफी यल्लो हाउस (कंचनजंगा हाउस) ने जीती,
नैनीताल। लॉगव्यू पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एलपीएस फेस्ट 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया जिसमें वॉल पेन्टिंग, रंगोली, कैलीग्राफी, रैम्प वॉक, कार्ड मेकिंग इत्यादि प्रमुख थी। विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न पोस्टरों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के सम्बंध में जागरूकता फैलायी गयी। अंत में विजयी दल को हाउस आफ दी ईयर की ट्राफी प्रदान की गई। एलपीएस फेस्ट की ट्राफी यल्लो हाउस (कंचनजंगा हाउस) ने प्राप्त करी। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों से आये निर्णायक जनों ने बच्चों की बनाई हुुुई कलाकृतियों की सहराहना करी। स्कूल के प्रधानाचार्य भुवन चंद्र त्रिपाठी ने विजेताओं को बधाई दी।